अपना दल एस ने बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 7, 2025

अपना दल एस ने बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

असमय बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाए जाने मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । अपना दल एस की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही असमय बारिश के कारण बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा किसानों को दिए जाने की आवाज उठाई। इसके अलावा संगठन का विस्तार कर पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव गोवर्धन पटेल ने शिरकत की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि असमय बारिश होने के कारण जिले के तमाम किसानों की फसल नष्ट हो गई। जिसका अवलोकन कराकर तत्काल सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाए। यदि ऐसा न किया गया तो पार्टी वृहद आंदोलन के लिए विवश हो जाएगी। बैठक में सक्रिय सदस्यता पर भी चर्चा की गई। पंचायत चुनाव को लेकर भी पदाधिकारियों ने रणनीति बनाई। जोन अध्यक्ष व जोन प्रभारियों के कार्यों की

नवमनोनीत पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत करते अतिथि।

समीक्षा की गई। साथ ही कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया। जिनका निराकरण कराने का प्रयास किया। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष पद पर पदम पटेल, गौरवदत्त तिवारी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, रैना प्रजापति जोन अध्यक्ष तेलियानी महिला मोर्चा, शिवसरन निषाद जिला सचिव शिक्षक मंच, डा0 लाल सिंह पटेल खागा विधानसभा महासचिव बनाया गया। सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अजय सिंह, वीरेन्द्र ुमार सिंह, विजय पाल सिंह, अरूण पटेल, राकेश कुमार सिंह, कान्ती कुशवाहा, सोनी श्रीवास्तव, सोनम देवी, राजकुमार उमराव, पदम सिंह पटेल, शिवशरण निषाद, गौरीशंकर, प्रदीप सिंह पटेल भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages