हॉकी के सौ वर्ष पूर्ण होने पर हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के शान्तीनगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्पोर्ट्स स्टेडियम एवं जिला हॉकी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला सरस्वती विद्या मन्दिर एवं सेंट जेवियर्स हाईस्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें एसवीएम की टीम ने चार गोल व सेंट जेवियर्स की टीम ने तीन गोल किए। अत्यंत रोमांचक मुकाबले में सरस्वती विद्या मन्दिर की टीम विजेता व सेंट जेवियर्स की उपविजेता घोषित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री पूनम श्रीवास्तव, अधिवक्ता शाश्वत गर्ग, हनुमान दल के जिला उपाध्यक्ष आदित्य चौहान उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों का स्वागत क्रीड़ाधिकारी
![]() |
| हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेती टीमें। |
एवं हॉकी सचिव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर व बालिकाओं ने बैज लगाकर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार भारती एवं जिला हॉकी संघ के सचिव लखन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम पूनम श्रीवास्तव, शाश्वत गर्ग एवं आदित्य चौहान ने संपन्न कराया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में कार्यक्रम संयोजक प्रिस मौर्या, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी अमीत गुप्ता, विजय कुमार, हॉकी प्रशिक्षक सेंट जेवियर्स आदित्यान्स, आयुष गुप्ता हॉकी प्रशिक्षक आरएस एक्सल स्कूल सूरज भान ने उत्कृष्ट सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता क्रीड़ा अधिकारी एवं जिला हॉकी संघ के सचिव लखन सिंह की देख-रेख में सम्पन्न हुई। जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सहयोगी के रूप में कोच राजकुमार यादव, मो० आरिफ खान, जितेन्द्र यादव, मोहित यादव, हैण्डबाल कोच, अरुण शर्मा, मनीष कुमार एवं समस्त स्टेडियम स्टाफ का योगदान उल्लेखनीय रहा।


No comments:
Post a Comment