उप जिलाधिकारी अतर्रा को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील इकाई अतर्रा के लेखपालों ने प्रांतीय व जिला कमेटी के दिशा निर्देशन पर संघ की प्रमुख मांगों का अब तक निस्तारण न हाेने पर लेखपाल 15 नवंबर दिन शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में सुबह 10 बजे से लेकर अपरान्ह दो बजे तक धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपना विरोध व्यक्त करेंगे। लेखपाल संघ के अतर्रा तहसील अध्यक्ष विनोद रावत एवं तहसील मंत्री राजेंद्र
![]() |
| ज्ञापन सौंपते हुए लेखपाल संघ पदाधिकारी |
सिंह के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि लेखपला संवर्ग की मांगे लंबे समय से लंबित पड़ी हुई हैं, जिनका समाधान अब तक संभव नहीं हुआ है, जिसे लेकर आंदोलन का रास्ता अपनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि समाधान दिवस पर तहसील दिवस प्रभारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इसके बाद समस्याओं का समधान न होने की स्थिति में कार्य बहिष्कार, धरना प्रदर्शन करने के लिए लेखपाल बाध्य होंगे।


No comments:
Post a Comment