टीईटी के विरोध मे शिक्षक दिल्ली रैली में करेंगे भागीदारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 16, 2025

टीईटी के विरोध मे शिक्षक दिल्ली रैली में करेंगे भागीदारी

प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बैठक कर तय की रणनीति

बाँदा, के एस दुबे । राजा देवी डिग्री कालेज में रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पांच दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले आंदोलन में कूच करने की रणनीति तय की। अध्यक्षता कर रहे संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने जिले के अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के महारैली में शामिल होने का आह्वान करते हुए आंदोलन को सफल बनाने को कहा। कहा कि टीचर्स फेडरेशन आफ इंडिया के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. दिनेशचंद्र शर्मा के आह्वान पर 5 दिसंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में होने वाली महारैली में सम्मिलित होने के लिए जनपद से पांच सैकड़ा से ज्यादा शिक्षक दिल्ली

 टीईटी के विरोध मे शिक्षक दिल्ली रैली में करेंगे भागीदारी

रवाना होंगे। जिला मंत्री प्रजीत सिंह ने कहा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पांच दिसंबर को कई राज्यों के लाखो शिक्षक रामलीला मैदान में एकत्रित होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त मंत्री जय किशोर दीक्षित ने कहा कि पूरे देश मे 50 लाख शिक्षकों की नौकरी जा रही है। उनके परिवार परेशान हैं और कई शिक्षक खुदकुशी कर चुके हैं। जब शिक्षक नियुक्त हुए थे उन्होंने पूरी अहर्ताएं पूरी की। टीईटी लागू होने के पूर्व नियुक्त शिक्षकों के ऊपर थोपना यह नाइंसाफी है। काला कानून वापस न होने तक संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में कोषाध्यक्ष रामसुफल कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव, संयुक्त मंत्री जय किशोर दीक्षित सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री, ब्लॉक संघर्ष समिति अध्यक्ष व मंत्री, तहसील प्रभारी, सह प्रभारी समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और मातृ शक्ति उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages