विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश महामंत्री को किया गया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 18, 2025

विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश महामंत्री को किया गया सम्मानित

बांदा, के एस दुबे । प्रेक्षागृह में विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री सांस्कृतिक प्रकोष्ठ आरसी योगा को लगातार तीसरी बार महामंत्री पद पर स्थापित रहने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ की नीतियों के प्रचार प्रसार करने, भारत बने हिंदू राष्ट्र, सनातन धर्म, एकता और अखंडता के प्रचार प्रसार लिए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी, इंग्लैंड की अध्यक्ष राजू मल, प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक राकेश श्रीवास्तव तथा महामंडलेश्वर सत्येंद्र गिरी महाराज द्वारा योगा को तलवार व प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र, मलायें आदि भेंट कर (हिंदू रत्न गौरव सम्मान) से अलंकृत किया गया। 14 से लेकर 16 नवंबर तक

गोरखपुर में आरसी योगा को सम्मानित करते हुए अतिथि।

तीन दिवसीय अधिवेशन का शानदार संचालन विश्व हिंदू महा संघ के प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राणा व शरद परमार ने किया। देश ही नहीं विदेश से भी विश्व हिंदू महासंघ के दायित्व धारी आये, योगा ने अपने जादुई अंदाज से सभी का फूल मालाओं से सम्मान किया। जब राज्य मंत्री चारू चौधरी सहित विदेशी मेहमानों को भारत भूमि की मिट्टी से सिंदूर बनाकर उनका तिलक किया तो तालियां बज उठीं। उनके मनपसंद फूलों की खुशबू का एहसास कराया और बच्चों को उनके मनपसंद टॉफी खिलाई, एक से एक आश्चर्यजनक करिश्मे देखकर करतल ध्वनि से पूरा हाल तालियाें से गुजता रहा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सुंदर रचनाओं से जनसमूह को किया आनंदित

बांदा। बीते 15 को योगी गंभीर नाथ प्रेक्षाग्रह गोरखपुर में विश्व हिंदू महासंघ के सांस्कृतिक मंच पर कवि सम्मेलन हुआ।अध्यक्षता विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने की। इसमें योगा ने अपनी सुंदर शानदार रचनाओं से जन समूह को आनंदित किया। कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि गौरव चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपनी ओजसी रचनाओं को पढ़कर लोगों में जोश भर दिया, संचालन बादशाह प्रेमी ने किया। सरिता सिंह, प्रेमनाथ मिश्रा, सुभाष यादव, अजय कुमार, हरे कृष्णा पांडेय, आरती योगा देश के तमाम श्रेष्ठ कवियों ने अपनी अपनी विभिन्न रचनाओं को पढ़कर खूब तालियां बटोरी देश और विदेश से आए लोगों ने देखा सुना। इस कार्यक्रम में अतुल सिंह बृजेंद्र प्रताप सिंह श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर विद्या वाचस्पति आचार्य कृष्ण मिश्रित पानी की माननीय रवि किशन शुक्ला सांसद विपिन सिंह विधायक अंतरराष्ट्रीय पहलवान राकेश सिंह, शंभू नाथ तिवारी पूर्व सीडीओ, लालमणि त्रिपाठी प्रबंधक गीता प्रेस डॉक्टर कम सिंह, अरुणेश शाही, जवाहरलाल आदि की गरिमामयी उपस्थिती रही। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages