कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज, दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मत्स्य महाविद्यालय में आए हुए नवीन विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा अधिष्ठाता डॉ. एन के शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार गौतम, मुख्य विकास अधिकारी, इटावा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अभय नारायण राय, सीओ सिटी, उपस्थित हुए ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां शारदे को माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय कुमार गौतम ने अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में बताते हुए छात्रों को आपस में ईर्ष्या, द्वेष, नकारात्मकता की भावना को दूर रखते हुए
आपस में मिलकर रहने की सलाह दी। उन्होंने अधिष्ठाता को अल्युमिनाई सम्मेलन करने और भूतपूर्व छात्र गैलरी बनाने की भी सलाह दी जिससे पुराने विद्यार्थियों का लाभ नए विद्यार्थियों को मिल सके । विशिष्ट अतिथि का स्वागत डॉ. एन के शर्मा, डॉ.अजीत सिंह, डॉ. के के पटेल द्वारा बुके और मोमेंटो देकर किया गया। विशिष्ट अतिथि अभय नारायण राय सीओ सिटी ने साइबर फ्रॉड, साइबर क्राइम के विभिन्न तरीकों के बारे में सभी को आगाह किया गया और उससे बचने के तरीकों के बारे में से बताया गया इसके साथ ही विद्यार्थी जीवन में होने वाले विभिन्न खतरों से बचाव के रास्ते को भी बताया गया। उनके द्वारा नशा मुक्ति के लिए प्रस्तुत नृत्य नाटक को सराहा गया एवं भ्रूण हत्या बेटी बचाओ जैसे ज्वलंत मुद्दों पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई नृत्य नाटिका की प्रशंसा की गई। उनके द्वारा घोषित परिणामों में मिस्टर प्रेशर 2025, सुशांत, फिसरी साइंस मिस फ्रेशर, दिव्यांशी, फिसरी साइंस, बेस्ट परफॉर्मर मेल 2025, दीपक, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग बेस्ट परफॉर्मर फीमेल 2025, हर्षिता, डेरी टेक्नोलॉजी तथा बेस्ट ग्रुप डांस, शक्तिमान को घोषित किया गया। अधिष्ठाता द्वारा विद्यार्थियों द्वारा इतने अल्प समय में किए गए इस कार्यक्रम की सराहना की और सभी विजेताओं को बधाई दी।


No comments:
Post a Comment