एसआईआर : बीएलओ के सहारे नहीं खुद रहिए जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 13, 2025

एसआईआर : बीएलओ के सहारे नहीं खुद रहिए जागरूक

एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद सभी मुहल्लों में नही बंटे फार्म

नौ दिसंबर को पहली व सात फरवरी को फाइनल लिस्ट का होगा प्रकाशन

फतेहपुर, मो. शमशाद । चुनाव आयोग की ओर से बिहार के बाद अन्य प्रदेशों के साथ ही उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत शुद्ध निर्वाचक नामावली के लिए चलाया जा रहा अभियान चार नवंबर से शुरू हो चुका है। वोटर लिस्ट में नाम अपडेट कराने के लिये बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ घर घर जाकर लोगों को गणना फार्म देकर परिवार के सदस्यों का ब्यौरा जुटायेंगे व आवश्यक दस्तावेज़ों को जमा करेंगे। शिफ्ट हुए वोटरों या मत्यु हो चुके वोटरों के नाम हटाये जाएंगे। प्रपत्रों के आधार पर नये नाम जोड़े जाएंगे। एसआईआर का प्रथम चरण चार दिसम्बर से शुरू हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद वोटर

ज्वालागंज वार्ड के अरबपुर मुहल्ले में बीएलओ के पास बैठकर फार्म बंटवाते सभासद प्रतिनिधि।

लिस्ट अपडेट को लेकर लोगों में उत्साह है। वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए खुद का या माता पिता में से किसी एक का नाम वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट में अनिवार्यता को लेकर लोगों में असामंजस्य भी है वहीं शहर के तमाम मोहल्ले के कई भाग बीएलओ की पहुंच से अछूते है। इन मोहल्लों में रहने वाले तमाम लोग अपने अपने वोटर फार्म मिलने की उम्मीद लगाये बैठे हैं लेकिन बीएलओ अभी तक उनके घर या गली तक ही नहीं पहुंचे। जिसको लेकर लोगों में नाराज़गी भी देखने को मिली। एसाआईआर को लेकर लोगों में उत्साह ऐसा है कि हर शख्स वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कराना चाहता है इसको लेकर लोग चुनाव आयोग की वेबसाइट से डाटा एकत्र कर व अपलोड कर रहे हैं। वही तमाम लोग बीएलओ से फार्म प्राप्त कर खुद का परिजनों का ब्योरा भरने में लगे हुए है।

आबूनगर रेड़इया सभासद ने बीएलओ पर उपेक्षा के लगाए आरोप

आबूनगर रेड़इया वार्ड के सभासद नफीस अहमद उर्फ मुन्नी लाला ने बताया कि एसआईआर के शुरू हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी क्षेत्र में फार्म का वितरण न करने पर बीएलओ आयशा कमर व मालती देवी पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए बताया कि बीएलओ द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। अभी तक आबूनगर नई बस्ती में फार्म का वितरण शुरू नहीं किया गया।

आबूनगर रेड़इया सभासद मुन्नी लाला।

2003 की वोटर लिस्ट की मांग

चुनाव आयोग द्वारा वर्ष 2025 की लिस्ट में शामिल लोगों के लिये आयोग द्वारा चलाये गये संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2003 को मुख्य भूमिका में रखा गया है। वर्ष 2003 की लिस्ट में शामिल वोटरों को साक्ष्य के रूप में केवल वर्ष 2003 का ब्यौरा ही भरकर बीएलओ को देना होगा। जबकि 2003 की लिस्ट में जिनके नाम शामिल नही हैं उन्हें अपने माता या पिता के सूची में शामिल रहने का डेटा देना होगा।

चुनाव आयोग की वेबसाईट से मिलेगी मदद

लोगो की सुविधा के लिए चुनाव आयोग की ओर से वोटर हेल्प पोर्टल एव वेबसाइट पर विवरण उपलब्ध कराए गये है। 2003 की लिस्ट के लिए मोबाइल या कम्प्यूटर से आयोग की वेबसाइट से ीजजचेरूध्ध्बमवनजजंतचतंकमेण्दपबण्पदध्तवससचकध्तिवससचकणि्ेंचग डाउनलोड की जा सकती है।

आनलाइन भर सकते हैं फार्म

दूर रहने वाले वोटर अपने फार्म चुनाव आयोग की वेबसाइट व पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ेंतमण्हववहसमध्ेम्स्त्ळममीरैप्र्रम्7च पर खुद को रजिस्टर कर आईडी बनाकर उसके माध्यम से फार्म में विवरण भरकर व दो एमबी की फोटो लगाकर उसे अपलोड कर सकते है।

ज्वालागंज वार्ड में सभासद में लगवाया कैम्प

ज्वालागंज वार्ड के सभासद प्रतिनिधि मो0 आफताब द्वारा वार्डवासियों की समस्याओं को देखते हुए कैम्प लगवाया गया जिसमें बीएलओ रेखा व रन्नो देवी के माध्यम से मतदाताओं के फार्म बंटवाये गये। सभासद प्रतिनिधि की जमकर सराहना हो रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages