कूटरचित आधार कार्ड से खेली करोड़ों की जमीन की बाजी, पुलिस ने रचा पलटवार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 6, 2025

कूटरचित आधार कार्ड से खेली करोड़ों की जमीन की बाजी, पुलिस ने रचा पलटवार

दस्तावेजी धोखाधड़ी में हड़कंप 

फर्जी इम्तियाज बनकर ठग ली जमीन 

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जमीन के फर्जी सौदों के जाल में उलझे अपराधियों पर मऊ पुलिस ने तगड़ा प्रहार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली की देखरेख में मऊ थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने कूटरचित दस्तावेज बनवाकर करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। गिरफ्तार आरोपी गजेन्द्र गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी हिन्दुपुरा करछना, जनपद प्रयागराज, को पुलिस ने ग्राम छिवलहा संकटमोचन ढाबा के पास से रात 10ः40 बजे दबोचा। मामला 1 मार्च

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

2025 का है, जब वादी इम्तियाज अहमद सिद्दीकी, जो अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री मैहर में जीएम (प्रोडक्शन) हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी दिवंगत मां की जमीन मऊ तहसील क्षेत्र में स्थित है। उनकी विरासत में चार वारिसों के बीच संपत्ति विभाजित हुई थी, लेकिन इसी दौरान गजेन्द्र गिरी ने इम्तियाज अहमद सिद्दीकी बनकर फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करा दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुअसं 40/25 धारा 319(1), 318(1), 336(1), 338 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को धर-दबोचा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में दारोगा वंश नारायण सिंह, सिपाही दुर्गेश नंदन पटेल और बृजेन्द्र राय शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages