स्वस्थ शरीर में ही होता है स्वस्थ मस्तिष्क का वास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 15, 2025

स्वस्थ शरीर में ही होता है स्वस्थ मस्तिष्क का वास

शेरपुर विकास खंड में आयोजित मिनी बाल क्रीड़ा का हुआ आयोजन

विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर की गई हौसलाफजाई

बांदा, के एस दुबे  । स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। बच्चों के साथ अध्यापकों का परिश्रम आज इस क्रीड़ा मैदान में दिख रहा है, यह बात ब्लॉक प्रमुख महुआ उर्मिला कबीर ने शेरपुर में विकासखंड महुआ की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर व्यक्त किये। मिनीबाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख महुआ एवं मंडल अध्यक्ष महुआ प्रेम स्वरूप द्विवेदी द्वारा किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पटेरिया द्वारा की गई। सरस्वती गीत तथा स्वागत गीत बरई मानपुर पीएम श्री विद्यालय की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में समशाद यूपीएस जखनी, 200 मीटर दौड़ में धीरज यूपीएस तेरा, 400 मीटर दौड़ में वीरू यूपीएस रिसौरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में यूपीएस नंदवारा की हिमांशु व 200 मीटर दौड़ में सविता यूपीएस

प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ करतीं ब्लाक प्रमुख।

खम्हौरा, व 400 मीटर दौड़ में हिमांशु नंदवारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में बालक वर्ग में सुधीर यूपीएस पहाड़पुर तथा बालिका वर्ग में शिवलोचना यूपीएस नंदवारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान जय किशोर दीक्षित, कृष्णपाल सिंह, बलभद्र सिंह, मनीष, स्वामी अहोभाव, शारदा, सत्य प्रकाश शुक्ला, सुनील व अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता का सफल मंच संचालन इंद्रवीर, गुलाब द्विवेदी और सुशील खरे ने किया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक सुरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में सभी खेल अनुदेशक और व्यायाम शिक्षकों ने निष्पक्ष रूप से सभी प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया। सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक गोविंद प्रसाद राजपूत जी का योगदान उल्लेखनीय रहा। मिशन शक्ति के अंतर्गत उप निरीक्षक हिमांशी वर्मा ने अपनी टीम के साथ बालिकाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सुरक्षा के उपायों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

 One attachment

  •  Scanned by Gmail

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages