व्यापारी संवाद यात्रा निकाल अतिक्रमण को लेकर की वार्ता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 13, 2025

व्यापारी संवाद यात्रा निकाल अतिक्रमण को लेकर की वार्ता

नाली के दोनों ओर पीछे रहकर व्यापार करने का आहवान

फतेहपुर, मो. शमशाद । जन उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बुधवार को व्यापारी संवाद यात्रा निकाल कर शहर क्षेत्र के व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठानों में जाकर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर वार्ता की। उन्होंने व्यापारियों से आहवान किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए रोड के दोनों तरफ के नाले के पीछे ही रहकर अपनी दुकान लगाकर व्यापार करें। रोड एवं फुटपाथ में किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें जिससे जनमानस के आवागमन में कोई असुविधा हो। संगठन के


अनुरोध पर स्थानीय व्यापारियों ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए समर्थन दिया। कहा कि अतिक्रमण अभियान में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे और खुद ही अपने को व्यवस्थित करते हुए व्यापार करेंगे। व्यापारी संवाद यात्रा में प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रायजादा, प्रदेश सचिव अंगद सिंह चंदेल, जिला महामंत्री बब्लू पटेल, जिला प्रवक्ता राजा सिंह कछवाह, जिला उपाध्यक्ष देवनाथ धाकड़े, जिला उपाध्यक्ष व धमिना प्रधान महेंद्र सिंह सेंगर, नगर उपाध्यक्ष अनिल अग्निहोत्री, आशीष दीक्षित आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages