हस्तशिल्प मेले से छात्राओं को मिला बिक्री का प्रत्यक्ष अनुभव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 15, 2025

हस्तशिल्प मेले से छात्राओं को मिला बिक्री का प्रत्यक्ष अनुभव

महिला महाविद्यालय में प्राचार्य ने दीप जलाकर किया शुभारंभ

फतेहपुर, मो. शमशाद । मिशन शक्ति अभियान व महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्देश्य छात्राओं की रचनात्मकता को मंच प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना था। मेले का उद्घाटन प्राचार्य डॉ0 राजेश कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने मिशन शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। मेले में चालीस से अधिक स्टाल लगाए गए। जिनका संचालन स्वयं छात्राओं ने किया। इन स्टालों पर उनकी हस्तकला, रचनात्मकता और कलात्मक कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। छात्राओं ने अपनी स्टालों पर विभिन्न प्रकार के उत्पाद प्रदर्शित किए, जो उनकी

हस्तशिल्प मेले का अवलोकन करते अतिथि।

प्रतिभा और मेहनत को दर्शाते हैं। मिट्टी के फ्लावर पॉट, हस्त निर्मित मोमबत्तियां, बंधनवार, पंखे और पेंटिंग, हाथ से सिले हुए वस्त्र रंगीन दुपट्टे और विभिन्न प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग करके बनाए गए वस्त्र शामिल रहे। इसके साथ ही आलू चाट, गोलगप्पे, भेलपूरी, दही भल्ले, इडली, ढोकला वेज बिरयानी जैसे लोकप्रिय भारतीय स्ट्रीट फूड ने सबसे ज्यादा भीड़ खींची। कुछ स्टालों पर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फल, सलाद, अंकुरित अनाज, चाट इत्यादि उपलब्ध रहे। छात्राओं ने मार्केटिंग और बिक्री का भी प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। इस मौके पर मिशन शक्ति प्रभारी प्रोफेसर शकुंतला, मिशन शक्ति समिति के सदस्य डॉ चारू मिश्रा, डॉ चंद्रभूषण, डॉ राज कुमार, प्रोफेसर लक्ष्मीना भारती, प्रोफेसर प्रशांत द्विवेदी, शरद चंद्र राय, रमेश सिंह, बृजेश पाल, डॉ अनुष्का छौंकर, आनंदनाथ सहित महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages