महर्षि स्कूल में सीपीआर प्रशिक्षण व जागरूकता अभियान का शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 6, 2025

महर्षि स्कूल में सीपीआर प्रशिक्षण व जागरूकता अभियान का शुभारंभ

रेडक्रास चेयरमैन ने दी जानकारी, रक्तदान की अपील

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सीपीआर प्रशिक्षण, जागरूकता व रक्तदान जागरूकता अभियान का शुभारंभ महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से किया। डॉ अनुराग ने बताया कि सीपीआर को हम कार्डियक पल्मोनरी रिसससिटेशन कहा जाता है और जब किसी व्यक्ति की अचानक से ह््रदय गति रुक जाती है तो हम उसे सीपीआर देकर बचा सकते हैं। एक वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को 30 बार दबाव व दो बार मुंह से सांस देते रहना है अनवरत जब तक हृदय धड़कना शुरू न कर दें। साथ ही डॉ अनुराग ने बताया कि एक वर्ष से कम उम्र के

महर्षि स्कूल में सीपीआर प्रशिक्षण देते रेडक्रास चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव।

बच्चे को सीपीआर देने में 15 बार दबाना व 2 बार मुंह से सांस देना है। इस प्रक्रिया से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। साथ ही स्वस्थ व्यक्ति 18 से 65 वर्ष की आयु वाले रक्तदान कर सकते हैं और एक रक्तदान से चार जिंदगी बचा सकते हैं। डॉ अनुराग ने डॉयट में सभी ट्रेनी से रक्तदान करने की अपील भी की। इस अवसर पर महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी, विनय कुमार मिश्र सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी डायट, अजीत सिंह सचिव, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages