इंसाफ सेना के पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन
बांदा, के एस दुबे । बुंदेलखंड इंसाफ सेवा के पदाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा। पदाधिकारी ने कहा कि बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का सर्वे करते हुए उन्हें मुआवजा दिलाया जाए। मालूम हो कि जनपद के बबेरू तहसील के ग्राम- आहार, अलमपुर, बगेहटा, देवरथा, बड़ागॉव, मिलाथू, निलाथू, बरौली आजम, पल्हरी, शिव, पिस्टा, घंसौल जनवारा, पारा कुरारी, गौरीखानपुर, भदवारी, ब्यौंजा, सिमौनी, अनौसा, जुगरेहली, हरदौली आदि गॉवों में इस वर्ष बेमौसम भीषण बारिश होने के कारण धान की फैसले बर्बाद हो गई है। बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने कहा है कि
विगत कई दिनों से हो रही बेमौसम बारिश के कारण जनपद-की तहसील-बबेरू के अन्तर्गत उक्त विषयक ग्रामों में धान व तिल की फ़ैसलें गल कर गिर गयीं हैं। जिससे किसानों के परिवार वालों के खाने-पीने व शिक्षा दीक्षा हेतु काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है, तथा उक्त ग्रामों के किसानों के गिरे हुये फसलों की वजह से किसानों के परिवार वालें भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे। उक्त किसानों के गिरे हुये धान व तिल की फ़ैसलों का सर्वे कराकर किसानों के परिवार के भरण-पोषण हेतु सहायता राशि/मुआवजा दिलाया जाना जनहित में अति आवश्यक हैं।अन्यथा की स्थिति में बुन्देलखण्ड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसानों को मुआवजा दिलाये जाने के लिए आन्दोलन व धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, देवी दिन, आनंद कुमार, वाजिद खान, कलीम खान, राणा सिंह, मदन मोहन, गोपाल वर्मा, दीप कुमार दर्जनों साथी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment