ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, शादी के घर में छाया मातम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 10, 2025

ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, शादी के घर में छाया मातम

बारात का सामान लेकर वापस आ रहे थे ट्रैक्टर सवार

टायर खुलने से ट्रैक्टर पलटा, परिजनों में मचा कोहराम

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । बारात का सामान लेकर वापस लौट रहे ट्रैक्टर का टायर अचानक खुलने से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खंती में पलट गया। जिससे ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों की मौत से शादी के घर में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफोई मजरे तकिया पर गांव निवासी महमूद की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार आए थे। जिसमें उजैर अहमद पुत्र मुस्तकीम निवासी अफोई

खंती में पलटा ट्रैक्टर।

व फराज पुत्र सरफराज निवासी गौंती थाना सुल्तानपुर घोष शादी का सामान लेने ट्रैक्टर से गए थे। सामान लेकर वापस आते समय जब ट्रैक्टर गौंती पुल से गांव जाने वाले मार्ग पर पहुंचा तभी अचानक ट्रैक्टर का टायर खुल गया। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। दुर्घटना के दौरान ट्रैक्टर सवार उजैर अहमद व फराज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिससे शादी के घर में मातम छा गया। परिजन घटनास्थल पहुंचे और सभी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages