कायल गांव के प्रधान पति के इशारे पर जानलेवा हमला किए जाने का आरोप
बबेरू कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, जांच शुरू
बांदा, के एस दुबे । थाना बबेरू क्षेत्र के कायल गांव निवासी राम आसरे मौर्य के 28 वर्षीय पुत्र हरिमोहन और स्वर्गीय रामदीन का 20 वर्षीय पुत्र उत्तम के साथ मंगलवार सुबह किसानों के फॉर्म रजिस्ट्री का सर्वे करने बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कायल गांव गए थे। वहां पर ग्राम प्रधान पति के इशारे पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। बबेरू कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। घायलों ने आरोप लगाया कि सर्वे कार्य के लिए वह जैसे ही कायल गांव के शुभकरण सिंह के दरवाजे पर पहुंचे, वहां पर पहले से घात लगाए ग्राम प्रधान पति कायल के लोगों द्वारा लाठी डंडों
![]() |
| जिला अस्पताल में भर्ती घायल। |
और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। मारपीट करने वालों में सुरेश, रामविलास, उमेश, अरुण पुत्र गण रामविलास समेत हरिश्चंद्र पुत्र रामसनेही, करन, मलखान पुत्रगण देवदत्त शामिल रहे। ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई। थाना बबेरू पुलिस ने छह हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों ने जिलाधिकारी, सीएमओ और सीओ को शिकायती पत्र देकर तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर मेडिकल परीक्षण कराए जाने की मांग की। सीएचसी बबेरू में घायलों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, लेकिन उससे घायल संतुष्ट नहीं हैं। घायल हरिमोहन मौर्या व उत्तम ने बताया कि 14 अगस्त को सहायक खंड विकास अधिकारी कार्यालय बबेरू में पंचायत भवन ग्राम कायल, जो पहली जून से लगातार बंद रहता था, उसे खुलवाने के लिए शिकायती पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी 15 अप्रैल को डीजीपी लखनऊ, पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी समेत थानाध्यक्ष कोतवाली बबेरू को रजिस्ट्री के माध्यम से जानलेवा हमला होने की आशंका संबंधी शिकायती पत्र दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रधानपति का धमकी भरा आडियो भी शिकायती पत्र के साथ संलग्न किया गयाह है। घायलों ने आरोप लगाया कि शिकायत करने की रंजिश के चलते उन पर जानलेवा हमला किया गया है। घायलों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।


No comments:
Post a Comment