मेला क्षेत्र को पांच जोन में बाँटा
एक माह का आस्था महाकुंभ
राजापुर (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । तुलसी तीर्थ धाम राजापुर में हर वर्ष की भांति इस बार भी ऐतिहासिक हनुमान मेला आस्था और परंपरा की अनूठी मिसाल बनने जा रहा है। कार्तिक पूर्णिमा से अगहन पूर्णिमा तक एक माह तक चलने वाला यह मेला बुधवार से आरंभ हो रहा है, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। उप जिलाधिकारी फूलचंद्र यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक लाखन सिंह ने सोमवार को मेले की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। मानस मंदिर रोड और यमुना रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया तथा सब्जी विक्रेताओं को सख््त चेतावनी दी गई कि दोबारा सड़क घेरने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग के आदेश पर तीन दिन के भीतर सभी छोटे-बड़े व्यापारियों को नई सब्जी मंडी
![]() |
| ऐतिहासिक हुनुमान मेले का जायजा लेते एसडीएम |
में स्थानांतरित होने के निर्देश दिए गए हैं। आवंटन न कराने वालों की दुकानें और ठेले जब्त कर लिए जाएंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि यह मेला गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा स्थापित परंपरा का जीवंत प्रतीक है, जिसमें चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली जैसे जिलों से हनुमान भक्त जुटते हैं। विशाल भंडारे और भक्ति आयोजन पूरे महीने चलेंगे। प्रभारी निरीक्षक लाखन सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेले को पांच जोनों में बाँटा गया है और गर्भगृह से तुलसी चौक तक हर कोने पर पुलिस की सख्त चौकसी रहेगी।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment