नन्हें जलदूतों ने उठाया जिम्मा
थामा पानी बचाने का परचम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत छीबों में गुरुवार को एक अनोखा अभियान देखने को मिला, जब कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के नन्हें-मुन्नों ने जल जीवन मिशन के तहत जलदूत बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का आयोजन अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) स्वप्निल यादव और अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती के मार्गदर्शन में किया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन सेक्टर पार्टनर यूएनओपीएस के जनपदीय सलाहकार विद्यासागर गुप्ता व आईएसए समन्वयक अभिषेक मिश्रा ने सहायक अभियंता गुलाम सिब्तैन की देखरेख में किया। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों ने अपना परिचय, शौक और जीवन का उद्देश्य साझा करते हुए सीखा कि स्वच्छ
![]() |
| नन्हें हाथों ने थामी धरती की प्यास बुझाने की कमान |
पेयजल ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। दूषित जल के दुष्प्रभाव, जल जनित बीमारियाँ, वर्षा जल संचयन, घरेलू स्वच्छता और धूसर जल प्रबंधन जैसे विषयों को बच्चों ने साँप-सीढ़ी खेल के माध्यम से समझा- जहां हर कदम जल संरक्षण की सीख दे रहा था। प्रशिक्षण उपरांत बच्चों ने जलदूत बनकर प्रतिज्ञा ली कि वे घर-घर में पानी बचाने का संदेश देंगे, नल खुला नहीं छोड़ेंगे, और विद्यालय में रैली, पोस्टर व कविता प्रतियोगिताओं से लोगों को जागरूक करेंगे। प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के सहयोग से यह पहल अब गांव में हर बूंद- अनमोल धरोहर का संदेश फैला रही है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment