चित्रकूट में सपा का शक्ति प्रदर्शन, बीएलए प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं की जुटी भारी भीड - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 18, 2025

चित्रकूट में सपा का शक्ति प्रदर्शन, बीएलए प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं की जुटी भारी भीड

बीएलए को दिया जीत का मंत्र 

2027 में बूथ से ही होगी लड़ाई 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कर्वी के कृष्णकुंज मैरिज भवन में मंगलवार को समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र 236 चित्रकूट का बीएलए स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नेता जी डॉ भीमराव अंबेडकर और सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ, जिसमें जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, सदर विधायक अनिल प्रधान, पूर्व सांसद बालकुमार पटेल, पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बीएलए से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने वर्तमान सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसान, नौजवान और व्यापारी वर्ग परेशान है और ऐसे समय में कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति मजबूत भूमिका निभानी होगी।

प्रतियोगिता में मौजूद अतिथिगण

कार्यक्रम में डॉ निर्भय सिंह पटेल ने एसआईआर प्रक्रिया को सबसे अहम बताते हुए बीएलओ के सहयोग से घर-घर गणना फार्म भरवाने की अपील की। पूर्व सांसद बालकुमार पटेल और पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल ने भी कार्यकर्ताओं से जिम्मेदारीपूर्वक इस अभियान में सक्रिय रहने का आग्रह किया। सदर विधायक अनिल प्रधान ने बीएलए से 30 नवंबर तक बीएलओ के साथ मिलकर पूर्ण गणना फार्म जमा कराने का निवेदन किया। कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में लापरवाही नहीं चलेगी और 2027 में बदलाव लाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ऊर्जा से जुटना होगा। कार्यक्रम में पांच सौ से अधिक बीएलए और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages