फरियादियों की समस्याओं का करें निस्तारण, खाद समय से किसानों को मिले - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 8, 2025

फरियादियों की समस्याओं का करें निस्तारण, खाद समय से किसानों को मिले

बदौसा में आयुक्त और डीआईजी ने सुनीं समस्याएं, निरीक्षण भी किए

बांदा, के एस दुबे । मण्डलायुक्त अजीत कुमार द्वारा उपमहानिरीक्षक, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, राजेश एस के साथ आज थाना बदौसा में आयोजित थाना दिवस में प्रतिभाग कर जनता की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुना गया। थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के संबंध में आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी अतर्रा को आदेशित किया कि निस्तारित शिकायतों की पूर्ण आख्या मण्डल कार्यालय को समयबद्ध रूप से प्रेषित की जाए। आयुक्त ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि भूमि विवाद संबंधी मामलों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर भेजी जाए, ताकि विवादों

निरीक्षण करते हुए आयुक्त अजीत कुमार

का तथ्यात्मक एवं न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को समस्या समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसलिए फील्ड स्तर पर संवेदनशील प्रशासनिक कार्यशैली अपनाई जाए। इसके उपरांत मण्डलायुक्त द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदौसा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक श्री दीपक द्विवेदी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर आयुक्त ने सीएमओ बाँदा को निर्देश दिया कि संबंधित चिकित्सक का वेतन तत्काल प्रभाव से अवरुद्ध किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सीधे जनता के जीवन से जुड़ी हैं, अतः लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी। इसके बाद आयुक्त द्वारा मंडी समिति बदौसा में खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 200 कृषक खाद प्राप्त करने हेतु कतार में खड़े पाए गए। केंद्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि केंद्र पर 500 बोरी खाद उपलब्ध है, जिसे टोकन व्यवस्था के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। इस पर आयुक्त ने निर्देशित किया कि नायब तहसीलदार अतर्रा अपने नेतृत्व में तथा पुलिस विभाग के सहयोग से आज ही उपस्थित सभी किसानों को नियमों के अनुसार खाद वितरण सुनिश्चित करें, ताकि किसान परेशान न हों।मण्डलायुक्त अजीत कुमार ने कहा कि शासन का उद्देश्य है कि हर सरकारी योजना एवं सेवा का लाभ पात्र व्यक्ति तक बिना भेदभाव, बिना देरी एवं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत पहुँचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता, उत्तरदायित्व एवं मानवीय दृष्टिकोण सर्वोपरि होना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages