मदिरा की दुकानों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, चेक किया स्टॉक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 13, 2025

मदिरा की दुकानों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, चेक किया स्टॉक

बांदा, के एस दुबे । आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी बांदा के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर की टीम द्वारा कतरावल ग्राम मे दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एक अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा जनपद की देशी शराब दुकानों एवं कंपोजिट शॉप्स का आकस्मिक सघन निरीक्षण किया।

मदिरा की दुकान चेक करतीं आबकारी अधिकारी

विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर ही शराब बिक्री करने के सख्त निर्देश दिए गए। उपलब्ध स्टॉक और क्यू आर कोड का मिलान किया गया तथा विक्रेताओं को साफ सफाई रखने तथा पीओएस मशीन से स्कैन करके बिक्री करने हेतु निर्देशित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages