बुंदेलखंड झांसी को नई उपलब्धि निर्मल हॉस्पिटल में डायलिसिस वार्ड का हुआ उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 13, 2025

बुंदेलखंड झांसी को नई उपलब्धि निर्मल हॉस्पिटल में डायलिसिस वार्ड का हुआ उद्घाटन

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड झांसी में स्थित निर्मल हॉस्पिटल मैं डायलिसिस के वार्ड का आज ओपनिंग किया गया जिसमें डायलिसिस के वरिष्ठ डॉक्टर की देखरेख में लोगों का डायलिसिस किया जाएगा और उचित दामों में किया जाएगा और बुंदेलखंड के लिए यह बड़ी उपलब्ध है जो आज के जीवन में बीमारियों की बढ़ोतरी हो रही है कैंसर, लीवर, किडनी आदि रोगों के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, बुंदेलखंड झांसी में अभी इसकी कोई भी उचित व्यवस्थाएं नहीं थी निर्मल हॉस्पिटल में आधुनिक मशीनों के द्वारा डायलिसिस की व्यवस्थाएं बनाई गई है यह बहुत ही बुंदेलखंड वासियों के लिए सुविधा पूर्वक रहेगा जो लोग किडनी से परेशान है  दूर दराज इलाज हेतु जाते हैं, डायलिसिस करने उनके लिए अब झांसी बुंदेलखंड में यह सुविधा उपलब्ध है, डॉक्टर डी एन मिश्रा उनके पुत्र डॉ मनोज मिश्रा के द्वारा विभिन्न प्रकार के मरीजों का  इलाज योग्य डॉक्टर के द्वारा किया जाता है। आज निर्मल


हॉस्पिटल में एक और मुकाम  पार किया डायलिसिस के क्षेत्र में अपने कदम रखे।  डायलिसिस कि व्यवस्था योग्य डॉक्टर के द्वारा डायलिसिस  किया जाएगा, तथा आयुष्मान कार्ड के द्वारा भी इलाज निर्मल हॉस्पिटल में किया जाता है,बहुत से लोग बुंदेलखंड के आसपास जिलों के लोग परेशान थे डायलिसिस के मरीज उनकी किडनी खराब थी डायलिसिस करने ग्वालियर और अन्य बड़े शहरों में जाया करते थे आज झांसी में निर्मल हॉस्पिटल में डायलिसिस की उत्तम व्यवस्था हो गई है और उच्च कोर्ट की मशीन जो डायलिसिस के लिए उपयुक्त हैं, उन मशीनों का प्रयोग डायलिसिस में किया जाएगा इस संदर्भ में मेरी निर्मल हॉस्पिटल के सहायक अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्रा जी के द्वारा अस्पताल का बहुत ही सुंदर तरीके से मरीजों के हित के लिए उनके पिताजी डॉक्टर डीएन मिश्रा और उनके पुत्र मनोज मिश्रा के द्वारा बहुत ही उचित दामों में इलाज किया जाता है, मरीजो के हित का बहुत ध्यान रखा जाता है बहुत से अस्पताल ऐसे हैं जहां पर सुविधा नहीं है और पैसा अधिक लेते हैं, लेकिन निर्मल हॉस्पिटल में सुविधा बहुत अच्छी हैं और पैसा बहुत कम लिया जाता है और लोगों को विश्वास दिलाया जाता है कि आप का इलाज मर्ज डायग्नोस करने के बाद किया जाता है और नहीं समझ में आता है तो मरीज को रेफर कर देते हैं,पैसा ऐठने के चक्कर में मरीज को भरती नहीं किए रहते हैं ऐसा अस्पताल निर्मल हॉस्पिटल है जिसकी नाम और विश्वास एक ट्रेडमार्क है। दिल्ली से आए डॉक्टर डायलिसिस के डॉक्टर तरुण मोंगा एवं मोहम्मद नोमान आदमी बताया जो निर्मल हॉस्पिटल में डायलिसिस की मशीन लगी हैं यह बहुत ही उच्च कोर्ट की है मरीजों को इससे बहुत लाभ मिलेगा और उचित दामों में इलाज किया जाएगा और आयुष्मान कार्ड के द्वारा इलाज की व्यवस्था यहां पर है, तथा वहां के स्टाफ राहुल कुमार सिंह और बहुत से निर्मल अस्पताल के स्टाफ वहां पर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages