एनएच-35 पर भीषण टक्कर में डीजल टैंक फटा, आग ने दो युवकों की जिंदगी लील ली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 5, 2025

एनएच-35 पर भीषण टक्कर में डीजल टैंक फटा, आग ने दो युवकों की जिंदगी लील ली

ट्रक टैंक धमाके से दहला हाईवे 

ट्रक चालक फरार, जांच जारी 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के नेशनल हाईवे-35 पर गुरुवार रात बगरेही के पास ऐसा मंजर सामने आया जिसने राहगीरों को दहशत से भर दिया। कर्वी से जन्मदिन पार्टी से लौट रहे मऊ निवासी युवकों गोलू उर्फ रजनीश सिंह और ओमकार पटेल की बाइक अचानक सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सीधी ट्रक के डीजल टैंक से जा भिड़ी, जिसमें अत्यधिक डीजल भरा होने के कारण जोरदार विस्फोट हुआ और पलभर में आग की ऊंची लपटें सड़क पर फैल गईं। अग्निकांड में बाइक सहित ट्रक का अगला हिस्सा धधक उठा और दोनों युवक ट्रक के नीचे फंसकर जिंदा जल गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल हाईवे पर यातायात रोक दिया, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी

 एनएच-35 पर भीषण टक्कर में डीजल टैंक फटा, आग ने दो युवकों की जिंदगी लील ली 

मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया। इसके बाद जले हुए वाहनों को किनारे कर हाईवे का आवागमन शुरू कराया गया। गंभीर रूप से झुलसे दोनों युवकों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, ट्रक और बाइक दोनों बुरी तरह जल जाने से नंबर प्लेट पूरी तरह नष्ट हो गई थी। पुलिस ने चेसिस नंबर के आधार पर वाहनों की पहचान की और पता चला कि ट्रक फतेहपुर निवासी मालिक का है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ट्रक मालिक से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना के समय वाहन किसके हवाले था। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि टक्कर के तुरंत बाद फैले डीजल और घर्षण से आग तेजी से भड़की और हादसा भयावह रूप ले बैठा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages