दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों में लगाए गए रिफलेक्टर, हादसों में आएगी कमी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 5, 2025

दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों में लगाए गए रिफलेक्टर, हादसों में आएगी कमी

परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों ने कालूकुआं मंडी समिति में चलाया अभियान

बांदा, के एस दुबे । वर्तमान समय में शीत ऋतु के मद्देनजर पड़ने वाले कोहरे से दृष्टता कम होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा कालूकुआं मंडी समिति पहुंचकर मंडी में आने वाले 31 ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफलेक्टर लगाए गए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शीत ऋतु के चलते कोहरा पड़ना स्वाभाविक है, जिसके कारण धुधलान छाया रहता है और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही स्पष्ट नहीं हो पाती, जिसे ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों ने शुक्रवार

ट्राली में रिफ्लेक्टर लगाते परिवहन विभाग के अधिकारी।

को कालूकुआं स्थित मंडी समिति में पहुंचकर मंडी आने वाले 31 ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफलेक्टर लगाए गए, ताकि कोहरे में वाहन दिखाई दे सके और सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियाें ने इस अवसर पर वाहन चालकों व वाहन स्वामियों को सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों की जानकारी दी और पालन करने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages