एडीएम ने किया ग्राम समूह पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 26, 2025

एडीएम ने किया ग्राम समूह पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति स्वप्निल कुमार यादव ने शुक्रवार को जल जीवन मिशन की निर्माणाधीन चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड कर्वी के ग्राम शिवरामपुर एवं बनकट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम ने रोड रेस्टोरेशन का कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर सम्बन्धितों को फटकार लगाते हुए अवशेष कार्यों को जल्द पूर्ण कराकर जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। ग्राम शिवरामपुर में निरीक्षण के दौरान एडीएम ने पाया कि गांव में कुल 15.1 किमी. के सापेक्ष 12.18 किमी. पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है तथा कुल 1003 के सापेक्ष 623 नग गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। इसके अलावा पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त 4600 मी रोड के सापेक्ष 2180 मी. रोड रेस्टोरेशन का


कार्य पूर्ण कराया गया है। इसी प्रकार ग्राम बनकट के निरीक्षण के दौरान पाया कि ग्राम में कुल 14.57 किमी के सापेक्ष 3.18 किमी पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है तथा कुल 1180 के सापेक्ष 385 नग गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण कराया गया है। इसके अलावा पाइपलाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त 1370 मी. रोड के सापेक्ष 936 मी. रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण कराया गया है। दोनों गांवों में पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ न होने तथा रोड रेस्टोरेशन कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर एडीएम ने फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर, जल निगम के जूनियर इंजीनियर एवं टीपीआई के इंजीनियर को फटकार लगाते हुए अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कहा कि रोड रेस्टोरेशन के कार्य मानक के अनुरूप कराएं तथा गांव के समस्त घरों में जल संयोजन का कार्य पूर्ण कराते हुये नियमित जलापूर्ति प्रारम्भ कराना सुनिश्चत करें। इस मौके पर जल निगम ग्रामीण के जूनियर इंजीनियर शिवम त्रिपाठी, विन्ध्यावासिनी प्रसाद चौबे, टीपीआई के साइट इंजीनियर निधीन्द्र नाथ त्रिपाठी, फर्म एलएण्डटी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रोविन्स कटियार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages