बीस वर्षों से दौलतपुर-आलमपुर नरही मार्ग बदहाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 14, 2025

बीस वर्षों से दौलतपुर-आलमपुर नरही मार्ग बदहाल

चौदह गांवों के हजारों ग्रामीण परेशान

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के दौलतपुर से आलमपुर नरही तक का लगभग तीन किलोमीटर लंबा महत्वपूर्ण मार्ग पिछले 20-25 वर्षों से बदहाली का दंश झेल रहा है। यह मार्ग क्षेत्र के करीब चौदह गांवों के लोगों के लिए मुख्य आवागमन का रास्ता है, जिससे होकर रोजाना हजारों ग्रामीणों का आना-जाना होता है। सड़क की अत्यंत दयनीय हालत के कारण क्षेत्रवासियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो अब तालाब का रूप ले चुके हैं। बरसात के समय इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का केंद्र बन गई है। आए दिन लोग, विशेषकर दुपहिया

जर्जर हालत में पड़ा दौलतपुर-आलमपुर नरही मार्ग।

वाहन चालक, गिरकर घायल हो रहे हैं। इस बदहाल रास्ते से स्कूल जाने वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज़्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। बच्चों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई होती है, वहीं प्रसव पीड़ा के दौरान महिलाओं को अस्पताल ले जाने में भी गंभीर जोखिम उठाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि चौदह गांवों को जोड़ने वाले इस मार्ग की उपेक्षा समझ से परे है। हैरानी की बात यह है कि क्षेत्र की इतनी गंभीर समस्या होने के बावजूद जिम्मेदार विभाग और जनप्रतिनिधि पूरी तरह मौन हैं। ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों तक अपनी समस्या पहुंचाई है, लेकिन सड़क निर्माण या मरम्मत की दिशा में कोई भी ठोस पहल नहीं की गई है। शिकायतों के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि इस अति-आवश्यक मार्ग, जो लगभग 14 गांवों की जीवनरेखा है उसका निर्माण कार्य शीघ्र से शीघ्र शुरू कराया जाए। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेगा और वर्षों से बदहाल इस सड़क को दुरुस्त कराकर उन्हें राहत प्रदान करेगा। मार्ग का तत्काल निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages