अतिरिक्त कार्यों की वजह से नियमित कार्य नहीं निपटा पा रहे सचिव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 5, 2025

अतिरिक्त कार्यों की वजह से नियमित कार्य नहीं निपटा पा रहे सचिव

काली पट्टी बांधकर सचिवों ने किया विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

नरैनी, के एस दुबे । ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली एवं मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों के थोपे जाने से नाराज ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एशोसिएशन ने अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने खण्ड विकास अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया है कि पूरे प्रदेश में क्षेत्रीय ग्राम सचिव अपना मूल कार्य नियमित ढंग से नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनके ऊपर गैर विभागीय कार्य जैसे फार्मर रजिस्ट्री, एग्रो स्टैक सर्वे, गौशाला प्रबंधन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, फैमिली आईडी, विभिन्न प्रकार के पेंशनों का सत्यापन, शिक्षा विभाग के ऑपरेशन कायाकल्प एवं बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी, गायों के लिए भूसा

ज्ञापन सौंपते हुए सचिव।

का प्रबंधन, सोलर पैनल लगवाने का लक्ष्य, पराली प्रबंधन आदि कार्यों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। शासन प्रशासन दबाव बनाकर उनसे कार्य कराता हैं। उन्हाेंने बताया है कि राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग पशुपालन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का कार्यक्षेत्र तथा योजनाएं ग्राम पंचायत सचिवों की अपेक्षा सीमित है। बताया है कि ग्राम पंचायत सचिवों का कार्य वर्तमान में मांग आधारित न होकर पूर्ण रूप से लक्ष्य आधारित है। ज्ञापन के दौरान सचिव रमेश चंद्र कुशवाहा, अशोक कुमार यादव, सुशील कुमार द्विवेदी, सुरेश पटेल, सुरेश वर्मा, प्रमोद कुमार, अनुज कुमार, ध्यानचंद कुशवाहा, पूनम पांडे, शशि प्रकाश पांडे, सचिन प्रताप, अतुल अंजान मौर्य, रविंद्र कुमार, संतोष कुमार कुशवाहा, महेश कुमार, धीरेंद्र प्रताप सिंह, विंध्यवासिनी सिंह आदि सचिव मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages