समस्याओं का समाधान न होने पर किया जाएगा प्रदर्शन
अतर्रा, के एस दुबे । भारतीय किसान यूनियन ने खरीद केंद्रों में किसानों का धान सही तरीके से न खरीदे जाने तथा ग्राम तुर्रा के अंश वकीलनपुरवा में संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर तहसील परिसर में जाकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में किसानों व ग्रामवासियों ने तहसील स्तरीय समाधान दिवस में पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया व एसडीएम राहुल द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मंडी परिसर में स्थित सरकारी धान खरीद केंद्र में किसान ऐसी कड़ाके की सर्दी में 15 दिनों से नम्बर लगाए पड़े हैं, लेकिन केंद्र प्रभारी किसानों का धान सही तरीके से नहीं खरीद रहे है। प्रतिदिन प्रत्येक खरीद केंद्र में करीब तीन सौ कुंतल धान की खरीद होनी
![]() |
| मौजूद भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी |
चाहिए, लेकिन केंद्र प्रभारी डेढ़ सौ कुंतल की ही खरीद कर रहे है, जिससे वहां पड़ा किसान परेशान है। इसके साथ ही ग्राम सभा तुर्रा के अंश वकीलन पुरवा में आने जाने के लिए संपर्क मार्ग नहीं है। वकीलन पुरवा में लगभग एक हजार लोग निवास करते हैं, लेकिन उनके आवागमन के लिए कोई मार्ग नहीं है। अभी तक वहां के लोग रेलवे लाइन के बगल की पगडंडी से आना जाना करते थे, लेकिन रेलवे लाइन का दोहरीकरण होने के कारण वह मार्ग बंद हो गया है। धरना प्रदर्शन के दौरान संदीप,अरुण, रामनरेश, चुनबाद, गायत्री, सीता, उषा सहित एक सैकड़ा महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे। एसडीएम के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त किया।


No comments:
Post a Comment