अटल एक राजनेता ही नहीं बल्कि महान कवि व राष्ट्रनायक थे : जिला प्रभारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 23, 2025

अटल एक राजनेता ही नहीं बल्कि महान कवि व राष्ट्रनायक थे : जिला प्रभारी

भाजपा 25 दिसम्बर से मनाएगी अटल स्मृति पखवाड़ा, आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को अटल स्मृति पखवाडा के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताएं, विचार गोष्ठी, प्रदर्शनी तथा उनके जीवन पर आधारित कविता पाठ, स्वच्छता अभियान सहित दर्जनों रचनात्मक एवं प्रेरणादाई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं जिला प्रभारी रामकिशोर साहू ने कहा कि अटल जी एक नेता ही नहीं थे, बल्कि युग दृष्टा, कवि और राष्ट्रनायक थे। उनके विचार आज भी देश की राजनीति और शासन व्यवस्था को दिशा देने का कार्य कर रहे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा पदाधिकारी।

हैं। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को उनकी मूर्ति स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, तत्पश्चात दीपाजंलि का कार्यक्रम होगा। 25 दिसंबर को प्रत्येक बूथ पर उनकी जयंती मनाई जाएगी। 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरु गोविन्द सिंह व वीर बाल साहिबजादों के बलिदान दिवस को स्मरण कर गुरुद्वारे व सार्वजनिक स्थलों पर विशाल कार्यक्रम आयोजित कर उनके बलिदान व साहस का सन्देश दिया जायेगा। जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने सभी पदाधिकारियों से अटल जी की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में दिनेश तिवारी, अवधेश गुप्ता, जगराम सिंह, संतोष गुप्ता, अखिलेश श्रीवास्तव, उत्तम सक्सेना, अयोध्या सिंह पटेल, प्रेमनारायण द्विवेदी, विवेकानंद गुप्ता, ममता मिश्रा, वंदना गुप्ता, जाग्रति वर्मा, धर्मेंद्र त्रिपाठी, पंकज रायकवार, अखिलेश दीक्षित, प्रेम नारायण पटेल आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages