भाजपा हर बूथ में अपना वोट बढ़ाने का कर रही प्रयास : दयालू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 17, 2025

भाजपा हर बूथ में अपना वोट बढ़ाने का कर रही प्रयास : दयालू

वोटर लिस्ट बनने के बाद कोई गड़बड़ी मिलने पर होगा आंदोलन

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य की तारीख बढ़ा रही है उसके पीछे कारण है कि भाजपा और सरकार प्रत्येक बूथ में अधिकारियों तथा बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से 200 से 300 अपने वोट बढ़ाना चाहती है। बिंदकी कस्बे के श्री रामलीला मैदान के समीप स्थित अपने आवास में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू गुप्ता ने कहा कि एसआईआर फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाने के पीछे भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है कि प्रत्येक बूथ में अधिकारियों व बीएलओ के

पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व सपा जिलाध्यक्ष दयालू गुप्ता।

माध्यम से 200 से 300 वोट अपने बढ़ाना है लेकिन समाजवादी पार्टी इस प्रकार की सरकार और भाजपा की यह मंशा पूरी नहीं होने देगी। वोटरलिस्ट प्रकाशित होने के बाद आपत्ति प्रकट की जाएगी और उसे पर भी सुधार नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसानों को अन्नदाता को यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है, उसका धान केवल 1600 तथा 1700 में खरीदा गया है जिससे अन्नदाता घाटे में जा रहा है वह परेशान है इसलिए किसानो की समस्या को देखते हुए अन्नदाताओं को यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मनरेगा का नाम भगवान रामचंद्र के नाम से करना चाहती है लेकिन इस देश को आजाद करने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का बहुत बड़ा योगदान रहा है उसे कभी बुलाया नहीं जा सकता है ऐसी स्थिति में मनरेगा का नाम मनरेगा ही बने रहना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भगवान श्री राम का नाम का राजनीति में प्रयोग कर रही है यह अच्छी बात नहीं है। प्रेस वार्ता के दौरान दीपू यादव व राजेंद्र यादव भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages