सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम में मातृशक्ति पर हुई चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 17, 2025

सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम में मातृशक्ति पर हुई चर्चा

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । कस्बे के लंका रोड केवटरा स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नारी शक्ति में सप्त शक्ति के प्रकृटीकरण भारत के विकास में महिलाओं के योगदान पर स्मरण एवं मातृ देवों भाव की संकल्पना पर विचार प्रकट किए गए। मुख्य अतिथि रेखा चूड़ा समा ने कहा कि मां परिवार की धु्रवि होती है। मां के अच्छे संस्कारों से ही अच्छा परिवार अच्छा समाज का निर्माण होता है। इतना ही नहीं इसी संस्कार से देश विश्व और सृष्टि का भी निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि सभी मां अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। अपनी दिनचर्या के साथ-साथ बालक के दिनचर्या में उसके शिक्षा में और खान-पान में ध्यान देने का काम करें। बालक पहली शिक्षा अपने मां से पाता है। इसके बाद विद्यालय में शिक्षा

सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम को संबोधित करतीं वक्ता।

ग्रहण करता है। मंदिर में आध्यात्मिक शिक्षा प्राप्त करता है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए मातृशक्ति को बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है। मां में सृजन की क्षमता होती है वह परिवार समाज और विश्व का कल्याण करती है। वह ऐसी शिक्षा प्रदान करें कि आने वाली पीढ़ियां भी उनका अनुसरण करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पालिका परिषद बिंदकी की अध्यक्ष राधा साहू ने भी मातृशक्ति से आवाहन किया कि वह बच्चों में अच्छे से अच्छे संस्कार प्रदान करें। कार्यक्रम की संयोजिका अलखनंदा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य बलराम सिंह, देवेंद्र सिंह, दिनेश गुप्ता, प्रशांत किशोर, तुसार शर्मा, राकेश अग्निहोत्री, शिवशरन सक्सेना, आरती गुप्ता सहित तमाम लोग आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके अलावा छात्र छात्राओं सहित अभिववक पुरूष महिलाओं सहित सभी लोग आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर बढ़ चढ़ करके हिस्सा लिया। कार्यक्रम समापन के दौरान विधालय के प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने अभिभावकों से शिष्टाचार भेट करते हुए जलपान कराया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages