शीशम के पेड़ में टकराया डंपर, चालक-खलासी घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 29, 2025

शीशम के पेड़ में टकराया डंपर, चालक-खलासी घायल

केबिन में फंसे चालक खलासी को निकाला बाहर 

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । अनियंत्रित डंपर रात में एक इंडस्ट्रीज के सामने खड़े शीशम के पेड़ से टकरा गया। डंपर के चालक व खलासी दोनों केबिन में फंस गए। सूचना पर पुलिस बल पहुंचा और दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक व खलासी को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बे के ललौली रोड पंजाब नेशनल बैंक के बगल में स्थित सुपर उमराव कृषि यंत्र इंडस्ट्रीज के सामने लगे शीशम के पेड़ में तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर टकरा गया। तेज आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से निकाल कर घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल भी पहुंचा। जिस समय दुर्घटना हुई उसे समय विद्युत आपूर्ति चालू थी। सबसे पहले विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई। इसके बाद रेस्क्यू

शीशम के पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त ट्रक का केबिन।

प्रारंभ किया गया। डंपर के चालक अरविंद 22 वर्ष पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम गुरगामऊ थाना हसनगंज जनपद उन्नाव व खलासी रजनीश 28 वर्ष पुत्र राम खिलावन निवासी शिवबक्त खेड़ा थाना माखी जनपद उन्नाव केबिन में बुरी तरह से फंसे हुए थे। करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद खलासी रजनीश को डंपर के केबिन से निकाला जा सका। जिसे एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन चालक अरविंद का पैर केबिन में नीचे फंसा हुआ था। जिसके चलते वह निकल नहीं पा रहा था। जेसीबी बुलाकर केबिन को फैलाया गया इसके अलावा एक अन्य डंपर की सहायता से शीशम के पेड़ में टकराए डंपर को पीछे लाने की कोशिश की गई। लगभग 2 घंटे के बहुत मशक्कत और प्रयास के बाद घायल डंपर चालक अरविंद बाहर निकाला जा सका। जिसको भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस द्वारा भर्ती कराया गया चिकित्सक ने उसे भी प्राथमिक उपचार बाद तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages