श्री शतचंडी महायज्ञ व मेला का आठवां दिन
बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । श्री शतचंडी महायज्ञ व मेला के आठवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। रासलीला में भगवान श्री कृष्ण द्वारा माखन चोरी का मंचन किया गया जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंडाल में मौजूद रहे। नगर के हजरतपुर ठठराही स्थित काली जी मंदिर पल्सर में चल रहे ग्यारह दिवसीय महायज्ञ व मेला के आठवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने मां काली जी देवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। ऐसी मान्यता है कि मां काली जी देवी के मंदिर में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांगता है मां काली
![]() |
| माखन चोरी का मंचन देखते लोग। |
देवी उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करती है। महायज्ञ मेला के आठवें दिन भगवान श्री कृष्ण द्वारा माखन चोरी किए जाने का सुंदर मंजन किया गया। जिसको देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। महिलाओं ने मेले में जमकर खरीदारी की तो बच्चों ने खिलौने तथा मनोरंजन की वस्तुएं खरीदी।


No comments:
Post a Comment