सैंयर गाँव में दौड़ प्रतियोगिता उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 30, 2025

सैंयर गाँव में दौड़ प्रतियोगिता उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश, झाँसी। सैंयर गाँव द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता रविवार 28 दिसंबर 2025 को पूरे उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। आर्मी ग्राउंड बिजौली में प्रातः 9 बजे से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने भाग लिया। झाँसी सहित आसपास के जिलों से आए धावकों की सहभागिता से आयोजन स्थल पर खेल उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। पुरुष वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में भोपाल निवासी सूर्य प्रकाश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। निवाड़ी निवासी आकाश द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि आरा मशीन निवासी अवधेश ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं महिला वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में झांसी की संध्या राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सैंयर गाँव की साधना ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि ग्वालियर की गायत्री तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त आयोजित दूसरी दौड़ प्रतियोगिता में थाना पाली क्षेत्र के बलदाऊ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रतिराज द्वितीय स्थान पर रहे और दीपक ने तृतीय स्थान हासिल किया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखते हुए स्वस्थ जीवन और अनुशासन की ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताएं छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का सशक्त माध्यम हैं और समाज को सकारात्मक दिशा देती हैं। उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के निरंतर आयोजन पर बल दिया। इस दौड़ प्रतियोगिता के आयोजक सैंयर गाँव के देवेंद्र यादव रहे, जिनके नेतृत्व में कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं सफल रूप से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरू भैया एवं महेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे। वहीं चैन सिंह पहलवान, मनोज यादव, राजू प्रधान, लखपत प्रधान, नंदराम पहलवान सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सैंयर गाँव के युवाओं और ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। शनि, उमेश, राघवेंद्र, वंश, संजू, रोहित, कृष्णा, दीपेश, विशाल, अवधेश, अंशुल, प्रिंस, उपेंद्र, साहिल, विकास, गगन, राजवीर सहित अनेक ग्रामवासियों ने आयोजन में सक्रिय सहयोग किया। अंत में विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा आयोजकों ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से भूपेंद्र यादव, पवन वर्मा, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राकेश अहिरवार, सुशांत गेड़ा, सिद्धांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages