वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 11, 2025

वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान

बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। मुख्य अतिथि बुंदेलखंड प्रभारी पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि आगामी 14 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे समेत सांसद प्रियंका गांधी के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत नई दिलली में प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि देश में वोट चोरी किस तरह से की जा रही है, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि प्रत्येक कांग्रेसी को सावधान रहने की आवश्यकता है। प्रत्येक वार्ड में बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी सक्रियता बनाकर रखें, किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से कटने ना पाए, यह हमारी सब की जिम्मेदारी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित व शहर अध्यक्ष अफसाना शाह ने बतलाया की दिल्ली प्रदर्शन में

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी 

जनपद व शहर से करीब 500 लोगों की सहमति मिल चुकी है। सभी कांग्रेसजनों से उन्होंने आवाहन किया समय से पहुंचकर राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में अपनी सहभागिता बनाएं। बैठक में पूर्व विधायक शिरोमणि भाई, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी शिवबली सिंह, पीसीसी मुमताज अली, पवन देवी कोरी, गजेन्द्र सिंह पटेल, संकटा प्रसाद त्रिपाठी, द्वारिकेश सिंह यादव मंडेला समेत कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के भाई सुरेश दीक्षित के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से आत्मशांति की प्रार्थना की। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages