विधायक ने टर्फ टाइटंस स्टेडियम का किया उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 13, 2025

विधायक ने टर्फ टाइटंस स्टेडियम का किया उद्घाटन

सस्ती दरों में क्रिकेट व फुटबाल का खिलाड़ी उठा सकते आनंद

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के नऊवाबाग में टर्फ टाइटंस स्टेडियम का शुभारंभ अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा व जिला महामंत्री नीरज सिंह, सभासद दिनेश तिवारी खलीफा, अवशेष जायसवाल, प्रकाश गुप्ता, भाजपा जिला मंत्री नीरज बाजपेई, पप्पू सिंह ने शिरकत की। जिनका अंगवस्त्र भेंट कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संचालक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह टर्फ स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से युक्त है यहां पर खेल के मानक के अनुरूप फील्ड बनाने का प्रयास किया गया है जो की बहुत ही सस्ती दरों में क्रिकेट या फुटबॉल खेल का लुत्फ़ उठा सकते हैं। अपने संबोधन में बोलते हुए मुख्य अतिथि विधायक विकास गुप्ता ने कहा कि फतेहपुर विकास के पथ पर अग्रसर है।

स्टेडियम का फीता काटकर उद्घाटन करते विधायक विकास गुप्ता।

पहले यहां पर घूमने के लिए कोई स्थान नहीं होता था लेकिन अब बच्चों, युवाओं  और खेल प्रेमियों के लिए आधुनिक क्रिकेट एवं फुटबॉल का यह स्टेडियम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। पहले लोग टेलीविजन में ही स्टेडियम देखते थे लेकिन अब युवा ऐसे आधुनिक स्टेडियम में खेल सकेंगे। इससे शारीरिक और मानसिक विकास होगा। पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा कि आज तमाम बच्चे मोबाइल में गेम खेलते हैं जिससे उनकी आंखें भी कमजोर होती हैं लेकिन ऐसे आधुनिक स्टेडियम में बच्चे अगर क्रिकेट और फुटबॉल खेलेंगे तो उनका शारीरिक विकास होगा। संचालक मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि नोएडा के एआरटीओ मनोज सिंह की प्रेरणा से यह सब कुछ संभव हो सका है। संचालन प्रशांत श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। विधायक विकास गुप्ता व पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने भी बैटिंग बॉलिंग करके खेल का लुत्फ़ उठाया। इस अवसर पर सोशल एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश सविता, सुनील श्रीवास्तव, उमेश मौर्य, रवि प्रकाश त्रिवेदी, संदेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। उद्घाटन मैच टर्फ ब्लास्टर वर्सेस ह्वाइट कोट वेरियर्स के बीच खेला गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages