खंड शिक्षाधिकारी ने जय बजरंग विद्यालय का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 11, 2025

खंड शिक्षाधिकारी ने जय बजरंग विद्यालय का किया निरीक्षण

करतल, के एस दुबे ।  खंड शिक्षाधिकारी नरैनी ने जय बजरंग प्राथमिक विद्यालय पुकारी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा व शिक्षण कार्य समेत सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विद्यालय के प्रबंधक ने खंड शिक्षाधिकारी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो भेंटकर उनका स्वागत किया। खंड शिक्षाधिकारी नरैनी ओमप्रकाश मिश्रा ने गुरूवार को जय बजरंग प्राथमिक विद्यालय शंकर बाजार पुकारी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने

खंड शिक्षाधिकारी को महात्मा गांधी की फोटो भेंट करते प्रबंधक।

विद्यालय से संबंधित सभी दस्तावेजों का अवलोकन किया। इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय में पंजीकृत छात्रों की संख्या की जांच की। विद्यालय में निरीक्षण के दौरान प्रबंधक सहित सभी शिक्षक मौजूद मिले। निरीक्षण के उपरांत विद्यालय प्रबंधक दादू, आत्माराम त्रिपाठी ने खंड शिक्षाधिकारी श्री मिश्र को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो भेंट की, जिस पर खंड शिक्षाधिकारी ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages