बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी की जिला सचिव व जिला पंचायत सदस्य रजनी यादव ने बबेरू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का व्यापक दौरा कर अमजन को एसआईआर के प्रति जागरूक किया। लोगों को फॉर्म भरने में आ रही दिक्क़तोंं को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल बात करके लोगों की समस्याओं दूर कराया, साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है, लोगों के मताधिकार को छीनने की
![]() |
| भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ सपा नेता। |
साजिश की जा रही है, इसलिए हमें सावधान रहना है। अपनें अपनें वोट की स्वम रक्षा करनी है और 2027 में इस जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है। अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव एज़ाज खान, बबेरू विधानसभा महासचिव बाबा रामभवन चंद्रवंशी समेत जिला मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment