फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास खंड हसवा में शुक्रवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से कुल 77 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अपनी रचनात्मक प्रतिभा और नवाचार कौशल का प्रभावी प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा किए गए मूल्यांकन के उपरांत शीर्ष 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया। परिणामों में उत्कर्ष द्विवेदी कंपोजिट विद्यालय घूरी बुजुर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,
![]() |
| विजेता छात्रों को पुरस्कृत करते डायट प्रवक्ता। |
जबकि मोतीलाल कंपोजिट विद्यालय कुसुंभी द्वितीय, आयुष कंपोजिट विद्यालय घूरी बुजुर्ग तृतीय, अंकित कंपोजिट विद्यालय हसवा चतुर्थ एवं अमन कुमार कंपोजिट विद्यालय सराय अभैया ने पांचवां स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता अतुल सिंह ने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में नवाचार, वैज्ञानिक सोच और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


No comments:
Post a Comment