छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधी समा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 16, 2025

छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधी समा

बांदा, के एस दुबे । डायमंड जुबली चिल्ड्रन जूनियर हाई स्कूल इंग्लिश मीडियम का वार्षिक उत्सव छात्र बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध रहे और उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों की प्रशंसा और उत्साहवर्धन किया। शहर के मोहल्ला मर्दन नाका स्थित डायमंड जुबली चिल्ड्रेन जूनियर हाई स्कूल इंग्लिश मीडियम का फात्मा गर्ल्स कैंपस में मंगलवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं उपजिलाधिकारी नरैनी इरफान उल्ला खान ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ओम नारायण त्रिपाठी विदित, मकबूल अली खान, डॉ. जरीना, डॉ.

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

सबीहा रहमानी, मुमताज अली खान, शेख सादी जमा खान, दीपाली गुप्ता प्राचार्य महिला महाविद्यालय, विद्यालय के निदेशिका राफिया खानम, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरशद खान एवं विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या इरम फातिमा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। शाहीन यास्मीन ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और वर्ष भर की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्र बच्चों ने स्वागत गीत, नात, कव्वाली, देशभक्ति के कार्यक्रम, ऑपरेशन सिंदूर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, विभिन्न हास्य कार्यक्रम तथा विभिन्न थीम आधारित प्रस्तुतियां आयोजित की गई। इन कार्यक्रमों में पीजी से लेकर कक्षा 12 तक से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि इरफान उल्ला खान ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की। अंत में विद्यालय के चेयरमैन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages