चार जनवरी काे पत्रकार सम्मेलन में करेंगे भागीदारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 16, 2025

चार जनवरी काे पत्रकार सम्मेलन में करेंगे भागीदारी

बांदा, के एस दुबे । प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि केएस दुबे, विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर शिवहरे मौजूद रहे। बैठक में आगामी 4 जनवरी को होने वाले स्थापना दिवस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में चर्चा की गई। बैठक में लगातार माह के समीक्षा बैठक में उपस्थित न होने वाले पत्रकार साथियों पर विचार कर उनको निष्क्रिय समझा गया। आगामी बैठक में उनकी उपस्थिति नहीं हुई तो उन्हें संगठन से बाहर किए जाने के प्रस्ताव सभी लोगों ने रखा है।

बैठक को संबोधित करते पदाधिकारी।

बैठक में पेजा के स्थापना दिवस पर लखनऊ पहुंचने के लिए पत्रकारों ने योजना तैयार की और लगभग दो दर्जन से अधिक पत्रकार साथी स्थापना दिवस लखनऊ में शामिल होने की चर्चा की। बैठक में अनिल सिंह गौतम, संदीप कुमार, दीपक पांडेय, शुभम सिंह, रामकिशोर उपाध्याय, पंकज शुक्ला, नरेंद्र सिंह, रामकृपाल सिंह, प्रमोद शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages