विश्व मानसिक मंदता दिवस पर बच्चों को दी सामग्री
फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बचपन डे केयर सेंटर में विश्व मानसिक मंदता दिवस धूमधाम से मनाया। डा0 अनुराग ने 35 दिव्यांग बच्चों को खाद्य सामग्री फल, बिस्कुट, चॉकलेट व पठन पाठन सामग्री कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर आदि उपहार भेंट किया। डॉ अनुराग ने कहा कि मानसिक दिव्यांगता दृष्टि व श्रवण दिव्यांगता से अधिक कष्टकारी है क्योंकि दृष्टि व श्रवण दिव्यांग बच्चे इशारों में अपने बात कह समझ लेते हैं पर मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को सभी चीजें समझना बहुत ही कठिन
![]() |
| मानसिक दिव्यांग बच्चों के साथ मंदता दिवस मनाते डा. अनुराग। |
होता है और फिर ऐसे बच्चों की देखभाल करना अपने आप में एक कठिन टास्क है। यह सेवा बचपन डे केयर सेंटर में की जाती है। सभी बच्चे बहुत खुश हुए। सेंटर के समन्वयक पवन तिवारी ने डॉ अनुराग के सेवाकार्य हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आजीवन सदस्य वर्षा श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व विशेष शिक्षक अनिल कुमार, प्रीती, मनीषा, रामशंकर आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment