कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर खिल उठे जरूरतमदों के चेहरे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 28, 2025

कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर खिल उठे जरूरतमदों के चेहरे

अमीर शोबाए तब्लीग दारूल उलूम रब्बानिया की तरफ से किया गया आयोजन

बांदा, के एस दुबे - दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में गरीबों एवं असहायांे को ठंड से बचाने के लिए समाजसेवियों सहित कई संगठनों द्वारा गर्म कपड़ांे और कंबलों का वितरण लगातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार को हर साल की तरह इस साल भी दारूल उलूम रब्बानियां अलीगंज में अमीर शोबाए तब्लीग सैय्यद आबिद रब्बानी की तरफ से लगभग पांच सैकड़ा गरीबों और असहायों को कंबलांे का वितरण किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों से राहत की सांसद ली।

कंबल वितरित करते हुए समाजसेवी।

रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह से ही दारूल उलूम रब्बानियां अलीगंज में लोगों की भीड़ कंबल पाने के लिए जमा हो गयी। जिसमें लोगों को पहले कंबल के टोकनों का वितरण हनीफ भाई आदि के द्वारा किया गया। इसके बाद दारूल उलूम रब्बानियां अलीगंज के अमीर शोबाए तब्लीग सैय्यद आबिद रब्बानी में लोगो को बारी-बारी से कंबल और गर्म ओढ़नी का वितरण गया। इस मौके पर लगभग पांच सैकड़ा जरूरतमंदों को यह वितरण हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से हस्सान मसूदी, पूर्व सभासद सगीर अहमद, आसिफ अली, बड़कू भइया पत्रकार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages