झाँसी-प्रयागराज ट्रेन का पूजन कर निभाई गई परंपरा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 25, 2025

झाँसी-प्रयागराज ट्रेन का पूजन कर निभाई गई परंपरा

ब्रिटिश काल में बड़े दिन पर शुरू हुई थी पैसेन्जर ट्रेन, लोगों ने किया था पूजन

अतर्रा, के एस दुबे । कस्बा के रेलवे स्टेशन में ब्रिटिश काल से सैकड़ों वर्ष पुरानी ट्रेन पूजन की परम्परा बड़ा दिन के अवसर पर निभाई गई, इस दौरान बड़ी संख्या में कस्बा व क्षेत्रवासियो ने नगर में चली प्रथम ट्रेन झांसी-इलाहाबाद (प्रयागराज) पैसेंजर ट्रेन को फूल माला से सजाकर स्वागत व पूजन किया, साथ ही चालक अवधेश कुमार, सहायक राघवेन्द्र तिवारी व गार्ड डालचन्द्र को भी फूलमाला पहनाकर मुंह मीठा कराया। कस्बा में ब्रिटिश काल के दौरान स्टेशन में प्रथम गाड़ी के रूप में झांसी-मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन अतर्रा आयी थी। उस समय स्टेशन के समीप सुदामापुरी निवासी बिंदाप्रसाद (भोलेबाबा) के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने फूलमाला पहना कर ट्रेन का स्वागत किया था। ट्रेन के प्रति उनकी ऐसी आस्था जगी कि तब से बड़े दिन के दिन शुरू हुयी ट्रेन पूजन की परम्परा

ट्रेन का पूजन करते हुए लोग।

अनवरत जारी है। जब तक बिंदाबाबा जीवित रहे, उन्होने ट्रेन पूजन की अगुवाई की। बाबा के गुजरने के बाद उनके पुत्र-पौत्रो ने इस काम की जिम्मेदारी संभाल ली।बुधवार को जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंची तो बिंदाबाबा के नाती रामजी खेंगर के साथ विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाजपेई, मुन्नाशिवहरे, कांग्रेस सेवादल से कैलाश बाजपेई, विक्रम सिंह, अभिषेक, ललित, ब्रजेश, त्रिभुवन, अरविंद, राजबहादुर सहित आधा सैकड़ा लोगों ने ट्रेन का पूजा-अर्चन कर फूल-माला पहनाया। स्वागत से गदगद ट्रेन के चालक व गार्ड ने बताया कि नौकरी के दौरान अन्य कहीं भी ट्रेन का ऐसा स्वागत नही देखा है, लेकिन इसके पूर्व अतर्रा में ही दो तीन बार स्वागत सत्कार प्राप्त कर चुके है।

बदौसावासियों ने भी निभाई ट्रेन पूजन की परम्परा

बदौसा। क्रिसमस-डे पर बदौसा रेलवे स्टेशन में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्यनारायण सोनकर ने ट्रेन के इंजन का पूजन कर चालक परिचालक को फूल माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि आज के दिन पूर्व परंपरा के तहत ट्रेन का पूजन किया गया। बुजुर्गों ने बताया कि अंग्रेजी शासन के दौरान जब पहली बार ट्रेन यहां रुकी तो लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, वहीं परम्परा आज निभाई गई। इस अवसर पर सुरेश तिवारी, रवि सोनकर, करण गुप्ता, नंदकिशोर सोनकर, बिप्पी, गौतम गुप्ता, सूरज गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक प्रभाकर नामदेव उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages