पत्नी के प्रेमी व ससुरालीजनों से प्रताड़ित युवक ने एसपी से लगाई गुहार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 16, 2025

पत्नी के प्रेमी व ससुरालीजनों से प्रताड़ित युवक ने एसपी से लगाई गुहार

जान-माल का बताया खतरा, झूठे मुकदमें में फंसाने की कर रहे साजिश

फतेहपुर, मो. शमशाद । थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर थरियांव गांव के रहने वाले एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर पत्नी के प्रेमी व ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित ने अभियुक्तों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में अवनीश कुमार द्विवेदी पुत्र बृजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2023 में नरैनी गांव निवासी प्रियंका देवी के साथ हुई थी। पत्नी के दबाव में वह कानपुर में रहने लगा था। कुछ दिनों पूर्व उसे ज्ञात हुआ कि पत्नी का प्रेम प्रसंग वैभव मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा निवासी ग्राम अकबरपुर बडवा, थाना किशनपुर के साथ है। जिससे दोनों के रिश्ते खराब हो गए।

एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित।

जिसका मुकदमा परिवार न्यायालय में चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि साजिश के साथ पत्नी के प्रेमी व ससुरालीजनों ने उसे प्लाट दिलाने के नाम पर गोल्ड लोन करवा दिया। गोल्ड लोन की रकम भी ले ली और प्लाट का बैनामा अपने नाम करवा लिया। अमानत में खयानत करने पर उसने एक मुकदमा दायर करवाया। जिसकी तारीख में वह आठ दिसंबर को खागा आया था। कोर्ट पहुंचने पर उसे साथ वैभव मिश्रा ने गाली-गलौज व मारपीट करते हुए मुकदमे को वापस लेने की धमकी दी। कोर्ट से जब वह कार द्वारा वापस लौट रहा था तब हाईवे पर वैभव मिश्रा अपने साथियों के साथ आया और वीडियो बनाने लगा। इतना ही नहीं उसे रोकने का भी प्रयास किया। गाली-गलौज किए जाने पर वह रूक गया और वाहन से उतरा तो वैभव मिश्रा दूसरी बाइक में बैठकर निकल गया। घटनास्थल के समीप ही पांच छह लोग रास्ता रोके भी खड़े थे। जिसमें उसकी सास गीता देवी, शुभम तिवारी निवासी पटावन बबेरू जनपद बांदा, निरंजन यादव पुत्र अज्ञात निवासी मुंगरीबाग शामिल थे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उक्त लोग उसकी हत्या करने के प्रयास में थे। खागा कोतवाली में शिकायती पत्र दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं पत्नी का प्रेमी वैभव मिश्रा उसको झूठे मुकदमें में फंसाने का प्रयास कर रहा है। पीड़ित ने एसपी से अभियुक्तों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages