कानपुर, प्रदीप शर्मा - बर्रा आठ एफ ब्लॉक स्थित श्री बालाजी महोत्सव के अन्तर्गत शनिवार को मंगल कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें 108 महिलाएँ कलश लेकर चल रहीं थीं। कलश यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ साथ ही यात्रा के दौरान सैकड़ों लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। श्री बालाजी सेवा समिति (रजि) द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री बालाजी महोत्सव के अंतर्गत शनिवार प्रात: सवा ग्यारह बजे बालाजी पार्क में आचार्य अवधेशानंद, उमाशंकर त्रिपाठी व नरेन्द्र तिवारी ने मुख्य यजमान पंकज चौहान व ज्योति चौहान द्वारा भूमि पूजन कराया गया व पीत वस्त्रधारी 108 महिलाओं ने कलश धारण कर मंगल कलश यात्रा निकाली।
धार्मिक भजनों की धुन पर श्रद्धालुओ द्वारा जय श्रीराम जय बालाजी सच्चे दरबार की जय के नारे लगाए गए। यात्रा एफ ब्लॉक से प्रारम्भ होकर ई ब्लॉक फौजी आटा चक्की जे डी स्कूल, अंजली मेडिकल चौराहे से सब्जी मंडी रोड होते हुए डी ब्लॉक में घूमते हुए पाल मेडिकल चौराहे से सी ब्लॉक का चक्कर लगाते हुए मैरी जीसस स्कूल के निकट हनुमान मंदिर होते हुए मेनरोड पहुंची। वहाँ से मंगल कलश यात्रा बालाजी पार्क पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रामार्ग में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबल तैनात था। शाम सवा सात बजे संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ। उसके बाद एक घण्टे की बालाजी की महाआरती हुई जिसमें एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने बालाजी की आरती उतारी। पंडाल में आने वाले सभी भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में रात्रि सवा दस बजे भजन एवं आकर्षक झांकियों की शानदार प्रस्तुति हुई जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। योगेन्द्र सचान ने बताया कि बर्रा आठ एफ ब्लाक में चल रहे श्री बालाजी महोत्सव में रविवार को प्रातः सवा नौ बजे बाबा की भव्य आरती होगी व दोपहर सवा बारह बजे सवामनी हवन (50 किलो हवन सामाग्री से हवन) एवं साथ सवा तीन बजे कन्या पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन होगाइस अवसर पर समिति अध्यक्ष सुशील चंद्र श्रीवास्तव, उमा शंकर, सत्येन्द्र कुमार, योगेन्द्र सचान, पंकज शर्मा, आर्यन श्रीवास्तव, सुमित पटेल अवनीश कुमार, पुनीता श्रीवास्तव, श्रद्धा श्रीवास्तव, गीता त्रिपाठी, सौरभ वर्मा, संस्कार शुक्ला, शिवम् सचान, रामप्रकाश वर्मा, अंकुर दीक्षित, शिवमंगल, नन्द्र कुमार पाण्डे, राजेश तिवारी बृजेश शुक्ला, कृष्ण प्रसाद गौड़ आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment