मरका खादर बालू खदान का किया निरीक्षण, सब मिला ठीक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 15, 2025

मरका खादर बालू खदान का किया निरीक्षण, सब मिला ठीक

बांदा, के एस दुबे । अपर जिलाधिकारी व खान अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरका खादर बालू खदान जो कि यमुना नदी के किनारे स्थित है का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें पट्टाधारक द्वारा अपने स्वीकृत क्षेत्र के अंदर खनन व परिवहन का कार्य करता हुआ पाया गया। जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुमार धर्मेंद्र व खान अधिकारी राज रंजन व खान निरीक्षक गौरव गुप्ता ने पुलिस की टीम के साथ बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरका खादर के खंड संख्या 4 में स्वीकृत बालू खदान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रश्नगत खनन क्षेत्र में हुए बालू खनन की जांच निर्धारित जियोकार्डिनेट्स के अनुसार

खदान का निरीक्षण करते अधिकारी।

तैयार की गई केएमएल फाईल, गाटा संख्या व क्षेत्रफल के माध्यम से मिलान करने के उपरांत की गई, जिसमें पाया गया कि पट्टाधारक द्वारा अपने स्वीकृत खनन क्षेत्र के अंदर खनन व परिवहन का कार्य करता हुआ पाया गया। खनन पट्टा क्षेत्र में सीमा स्तम्भ अपने निर्धारित स्थान पर लगे हुए पाए गए। ग्राम मरका खादर के खंड संख्या 3 में बालू मोरम के स्वीकृत खनन क्षेत्र जिसमें ईसी प्राप्त होने की प्रक्रिया में हैं पुन: पूर्ति अध्ययन में उल्लिखित मात्रा की जांच ड्रोन कैमरा, जीपीएस के माध्यम से की गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages