व्यापारी द्वारा घटतौली करके खरीदा जा रहा था किसानो का धान
बबेरू, के एस दुबे । तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहार स्टाप के निकट स्थित धर्मकांटा में स्थानीय व्यापारियों की मदद से धान की खरीद कर किसानों का बड़े पैमाने पर शोषण किया जा रहा था, जिसका पर्दाफाश जब मौके पर पहुंचे समाजसेवी ने किया तब अधिकारियों ने किसानों का पैसा वापस कराया। तहसील क्षेत्र अंतर्गत भारत धर्म कांटा पर स्थानीय व्यापारियों की मदद से बुलन्दशहर नोएडा के अमित एंड संस के द्वारा बिना लाइसेंस के धान की खरीद अपने इलेक्ट्रॉनिक कांटे को सेट करके घटतौली के साथ किसानों की धान खरीद में एक कुंतल में 7 से 8 किलो की धोखाधड़ी की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने मौके पर पहुंच कर देखा तो आक्रोशित किसानों ने बाँदा-बबेरू मुख्य मार्ग पर जाम लगाने लगे। तब समाजसेवी पीसी पटेल ने
![]() |
| धर्मकांटा में मौजूद किसान व समाजसेवी। |
आक्रोशित किसानों को समझाकर शांत कराया। मंडी सचिव बबेरू, थाना पुलिस, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी तथा एलआईयू को पूरे प्रकरण की सूचना दी। बताया कि किसानों से घटतौली कर उन्हें लूटा गया है। इस सूचना पर देर शाम नायब तहसीलदार मनोहर सिंह, मंडी सचिव बबेरू अखण्ड प्रताप सिंह, मुरवल चौकी प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी मौके पर आ गए। सभी के सामने दूसरे कांटे पर जब धान की तौल कराई गई तो तौल पर काफी अंतर देखने को मिला। अधिकारियों ने मौके पर डंप धान को अपने अधिकार में लेते हुए सुरक्षा में दो गार्ड तैनात कर दिए। धर्म कांटा पर सैकड़ों किसानों को बुलवाकर पैसा वापस कराया गया।


No comments:
Post a Comment