क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 24, 2025

क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालय के कक्षा छह से आठ तक के 250 बच्चों की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन छत्रपति शाहूजी महिला महाविद्यालय कर्वी में किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व स्टेशनरी का सामान प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 विद्यार्थियों का चयन जनपदीय प्रतियोगिता के लिए कतरे हुए प्रत्येक को प्रोजेक्ट बनाने के लिए नगद धनराशि तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया।


प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला तथा खंड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट अतुल दत्त तिवारी ने किया। इस दौरान प्रभारी बीएसए ने कहा कि समस्त शिक्षक सरकार की मंशानुरूप कार्य करे ताकि जनपद का नाम प्रदेश की रैंकिंग में अच्छा रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी बच्चों के लिए शिक्षक तन्मयता एवं लगन से विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाएं। इसलिए इनकी उपस्थिति एवं शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा बेहतरीन मॉडल बनवाएं। इस मौके पर एआरपी यामेंद्र दत्त पांडेय, उपेंद्र शर्मा, सुनील वर्मा, सत्येंद्र सिंह, प्रशांत कुमार केशरवानी, रामकृष्ण सिंह, गोपाल कृष्ण, राजेश सिंह, बृजेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अभ्युदय साहू, प्रेमचंद शिवहरे, विनोद कुमार सिंह, अशर्फी लाल सिंह, कुबेर सिंह, इंद्रेश श्रीवास्तव, दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages