आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कचहरी चौराहे पर किया नुक्कड़ नाटक
बांदा, के एस दुबे । कचहरी चौराहे पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का आयाजन करते हुए यातायात नियमों के प्रति जनमानस को जागरूक किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया। जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु किए जा रहे कार्यक्रमों में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के नेतृत्व में शहर के कचहरी चौराहे पर छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को यातायात
![]() |
| नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करतीं छात्राएं। |
नियमों के पालन करने तथा दूसरों को भी पालन करने हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया। छात्राओं ने नाटक के माध्यम से बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन न चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रुप से लगाने, ओवर स्पीड व शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय फोन से बात न करने तथा वाहन चलाते समय से लेन ड्राइव के नियमों का पालन करने आदि के संबंध में जागरुक किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा छात्राओं व आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, वर्तमान में ठंड व कोहरे के मौसम में अनावश्यक रुप से वाहनों का प्रयोग करने से बचे या कोहरे छटने का इन्तजार करे, वाहन चलाते समय गति को कम से कम रखे, आगे चल रहे वाहनों से पर्याप्त/सुरक्षित दूरी बनाकर रखे, अचनाक ब्रेक ना लगाए, इंडिकेटर का सही उपयोग करने आदि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अन्त में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


No comments:
Post a Comment