मटौंध गौशाला में सतनाथ महाराज ने गौमाता की पूजा की - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 21, 2025

मटौंध गौशाला में सतनाथ महाराज ने गौमाता की पूजा की

गोशाला का निरीक्षण करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बांदा, के एस दुबे । योगी सतनाथ महाराज ने रविवार को गोशाला पहुंचकर गोमाता की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही गोवंशों को संरक्षित रखने पर जोर दिया। कहा कि गोसंरक्षण के नाम पर लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। सतनाथ महाराज जी ने गौशालाओं को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि गौशालाओं में ठंड को देखते हुए गोवंशों के लिए उचित व्यवस्था हो और खान-पान को लेकर उचित व्यवस्था की जाए। और महाराज जनपद में गौशाला में व्यवस्थाओं को लेकर लगातार सूचनाओं मिल रही है जिसको देखते हुए आज गौशालाओं के निरीक्षण कार्यक्रम में आए हुए थे। विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि गौशालयों

गोशाला में गोमाता का पूजन करते हुए सतनाथ महाराज

की अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार जिला प्रशासन को अवगत कराया जाता है लेकिन जिला प्रशासन कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रहा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह, जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया, जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला मंत्री महेश गुप्ता, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष रामकरण पाल, नगर अध्यक्ष मनुज त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages